सीमा शुल्क विभाÛ ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले अवैध सोने की 23 प्रतिशत अधिक ऽेपों को पकड़ा है। इससे सोने की बढ़ती तस्करी का स्पष्ट संकेत मिलता है। विशेषज्ञों के अनुसार आयात शुल्क में इजाफा भी इसका ,क कार-ा हो सकता है। 2019-20 की पहली तिमाही में विभाÛ ने 1,197 किलोÛ्राम सोना जब्त किया, जबकि पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 972 किलोÛ्राम सोना जब्त किया Ûया था। राजस्व ऽुफिया निदेशालय द्धडीआरआईऋ के अनुसार अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2018-19 में 1,500 करोड़ रुपये मूल्य का 4,058 किलोÛ्राम सोनाजब्त किया है जो पिछले वर्ष जब्त कि, Û, सोने के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है। सीमा शुल्क विभाÛ के ,क अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि शुल्क में बढ़ोतरी का असर दूसरी तिमाही में ज्यादा दिऽेÛा जब मांÛ बढ़ेÛी और उपभोत्तफ़ाओं को इस कीमती धातु के लि, ज्यादा दाम चुकाने होंÛे। विभाÛ ने संभावना जताई है कि वह इस साल पिछले साल की तुलना में दोÛुनी जब्ती करेÛा।
इस अवधि के दौरान भारी मा=ाा में तस्करी हुई है। विभाÛ ने 164 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है। 2017-18 में सीमा शुल्क विभाÛ ने 89 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की थी। आंकड़े बताते हैं कि विदेशी नाÛरिकों }ारा सोने और विदेशी मुद्रा की सीधी तस्करी के मामलों में भी तेज वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 19 के दौरान सोने की तस्करी में विभाÛ }ारा करीब 210 विदेशी नाÛरिकों को िÛरफ्रतार किया Ûया है, जबकि वित्त वर्ष 18 में िÛरफ्रतार लोÛों की संख्या 98 थी। इस अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा की तस्करी में 35 लोÛों को िÛरफ्रतार किया Ûया है, जबकि पिछले वर्ष केवल सात लोÛों को िÛरफ्रतार किया Ûया था।
पकड़े Û, ज्यादातर लोÛ भूटान, ताइवान, चीन, अफÛानिस्तान, दि{ा-ा कोरिया, जापान और दुबई के नाÛरिक हैं। डीआरआई ने ताइवान के पांच नाÛरिकों से पूछताछ की और भारत में सोने की तस्करी करने वाले िÛरोह और इसकी बिक्री से मिलने वाला पैसा बाहर भेजे जाने का पता लÛाया।
साभार----
देश में 23 प्रतिशत बढ़ी सोने की तस्करी